कानपुर: ट्रैक चेंज करते वक्त पैसेंजर ट्रेन के चार कोच डिरेल, स्टेशन की बाउंड्री वाल से टकराई ट्रेन
कानपुर में बुधवार की सुबह पटरी चेंज करते वक्त पैसेंजर ट्रेन के चार कोच डिरेल हो गए. जब तक ट्रेन को रोका जाता वो स्टेशन की बाउंड्री वाल से टकरा गई. डिरेल होने की सूचना पर पूरे विभाग में हड़कंप मच गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिप्टी सीटीएम हिमांशू शेखर उपाध्याय के मुताबिक ये 64201 पैसेंजर ट्रेन लखनऊ से कानपुर आ रही थी. स्टेशन पर इंटर करते समय इसके 129 नंबर प्वाइंट पर चार कोच डिरेल हो गए. उन्होंने कहा कि ये ट्रैक कुछ ही घंटो में शुरू कर दिया जाएगा.
हादसे की जगह पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी को भी किसी तरह की चोट नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर तीन पर जाना था. जिसके लिए पटरियों को चेंज किया गया था. हादसे के बाद कानपुर से लखनऊ आने जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया था.
लखनऊ से कानपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन जैसे ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इंटर कर रही थी. उसी दौरान ट्रेन के कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे की जांच के लिए इंक्वायरी कमेटी बनाई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -