बरेली: आसमान से बरसी आफत, बर्फ से पट गई सड़कें और खेत
बरेली में बुधवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से सड़के बर्फ से पट गई तो वहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिधर देखें उधर हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेशनल हाईवे 24 पर सड़को पर बर्फ ही बर्फ दिख रही थी. जहां इस ओलावृष्टि से किसान परेशान दिखे तो वहीं लोगों ने इस ओलावृष्टि का जमकर लुत्फ उठाया.
कई इलाकों में अचानक तेज बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बिछ गईं. एक घंटे तक बारिश और ओले पड़ने से खेतों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
बरेली में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि की तस्वीरें और वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया. बरेली-लखनऊ हाईवे बर्फ से पूरी तरह ढक गया. शायद इस तरह का नजारा मैदानी इलाके में सभी ने पहली बार ही देखा होगा.
अचानक मौसम में हुए बदलाव ने किसानों को परेशान कर दिया है. भयंकर ओलावृष्टि की वजह से खेतों में खड़ी तैयार फसल खराब हो गई जिससे किसानों के माथे पर परेशानी की लकीरें उभर आई हैं. किसान परेशान हैं कि अब वो इस नुकसान की भरपाई कैसे करेंगे.
किसानों की खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. सबसे ज्यादा नुकसान सरसों और गेहूं एवं चना की फसल को पहुंचा है. बरेली के कई इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -