ICC क्रिकेट विश्वकप: भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा मुकाबला, लोगों ने हवन-पूजन कर मांगी टीम की जीत की दुआ
क्रिकेट फैंस ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर छोटी सी यात्रा भी निकाली. बता दें बारिश के कारण भारत का वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मुकाबला रद्द हो गया था. इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट दे दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर में भगवान की आरती कर लोगों ने मैच में किसी भी तरह की बाधा ना आने और भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की.
भारतीय टीम के लिए किए गए हवन पूजन में बच्चों बूढ़े के अलावा औरतें भी शामिल रहीं और टीम की जीत की मन्नत मांगी.
टीम की जीत के लिए लोगों ने बकायदे क्रिकेटर्स के आउटफिट में हवन-पूजन किया. हाथ में बैट और सर पर तिरंगे वाली टोपी पहने लोगों का मंत्रोच्चार के साथ दुआएं मांगने का दौर भी जारी है.
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. क्रिकेट के फैंस में भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज काफी पुराना है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी टीम की कामयाबी के लिए लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा गोरखपुर में देखने को मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -