सिस्टम ने नहीं सुनी तो खुद सड़क बनाने में जुटे योगी के मंत्री, मदद कर रहे हैं कुनबे वाले
राजभर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चोर वाले बयान पर व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने बड़ा ही शोभनीय और प्रशंसीय बयान दिया है, वे बड़े हैं और कुछ भी बोल सकते हैं. फिलहाल राजभर ने इस बार बिना कुछ कहे ही योगी सरकार की किरकिरी कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी दो दिन पहले ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी को चेतावनी भी दी थी कि उन्हें दबाने की कोशिश न की जाए, वे एक ज्वालामुखी हैं और उन्हें दबाना काफी खतरनाक होगा. हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने उनकी पार्टी के विधायक कैलाश नाथ सोनकर को एक सार्वजानिक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के सामने ही चोर बोल दिया था.
राज्यसभा चुनावों के दौरान भी राजभर के विवादित बयानों को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें दिल्ली बुलाकर मुलाकात की थी. शाह ने उन्हें सरकार के साथ चल रहे उनकी तकरार को खत्म करने का आश्वासन भी दिया था. इसके बावजूद चुनाव में राजभर की पार्टी के एक विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने क्रॉस वोटिंग की. जबकि बीजेपी एक-एक वोट के लिए जोड़तोड़ कर रही थी. इसके बावजूद उन्होंने अपने विधायक पर किसी तरह की कोई कार्रवाई तक नहीं की और न ही उस पर कोई बयान दिया था.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंत्री खुद अपने घर घर के सामने सड़क ना होने के चलते पूरे राजभर कुनबे को लेकर सड़क बनाने में जुटे हुए हैं. मंत्री के प्रतिनिधि शशि प्रताप सिंह कहते हैं कि जब एक कैबिनेट मंत्री के घर के सामने सड़क का ये हाल है तो आम जनता का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगना मुश्किल नहीं है.
इस मामले में मंत्री राजभर के प्रतिनिधि शशि प्रताप सिंह का कहना है कि मंत्री जी ने अपने गांव में सड़क के निर्माण के लिए अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा और कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बेटे की शादी का रिसेप्शन रविवार को है. राजनीति से जुड़े कई दिग्गज इस कार्यक्रम में आने वाले हैं. अब समय नहीं है कि इंतजार किया जाए, इसलिए उन्होंने खुद ही गांव वालों के साथ सड़क बनानी शुरू कर दी.
राजभर के बेटे अरविंद राजभर शादी 21 जून को हुई है और रविवार यानि 24 जून को वाराणसी स्थित उनके पैतृक निवास पर रिसेप्शन होना है. नई बहू के स्वागत के लिए होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव से लगायत सत्ता पक्ष के मंत्रियों और विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को न्योता भेजा जा चुका है.'
आम आदमी सुविधा पाने के लिए भले एड़ी-चोटी का जोर लगा दे, लेकिन सिस्टम अपनी ही गति से काम करेगा. ऐसा अगर सूबे के कैबिनेट मंत्री के साथ हो जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिस्टम नाकाम हो चुका है. सूबे की योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने घर के सामने सड़क बनाने में जुटे हुए हैं और उनका साथ दे रहे हैं, उनके नातेदार और पट्टीदार.
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारत समाज पार्टी यूपी में बीजेपी के साथ सरकार में सहयोगी है. राजभर लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. बीजेपी ने राजभर को भले ही कैबिनेट मंत्री के पद से नवाजा हो, लेकिन वे योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करने से बाज नहीं आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -