देखें तस्वीरें- यूपी में कुछ इस तरह मनाया गया टीम इंडिया की जीत का शानदार जश्न, दिखा दिवाली जैसा नजारा
भारत ने पाकिस्तान को 2019 के वर्ल्ड कप में करारी शिकस्त दी है. भारत की जीत का जश्न पूरे देश में मनाया गया वहीं टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद प्रदेश में दिवाली वाला नजारा देखने को मिला. जमकर अतिशबाजी की गई. मैच शूरू होने के साथ ही क्रिकेट प्रेमी टीवी से जुड़े रहे और हल पल यही प्रार्थना की भारत की जीत हो. तो आइए आपको बताते हैं कि प्रदेश में किस तरह लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी में भी क्रिकेट प्रेमी ने विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारतीय खिलाड़ियों द्वारा जबरदस्त जीत का जश्न मनाते दिखे. आधी रात में सड़कों पर निकल कर लोगों ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया.
महामुकाबले में पाकिस्तान पर फतह करने के बाद भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए मेरठ में क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर उतर गए. हाथ में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे सड़कों पर गूंजने लगे. भारत की जीत से उत्साहित होकर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की साथी ढोल की थाप पर जमकर थिरके.
राजधानी लखनऊ में हर जगह खुशी का माहौल था लोग भारत की जीत के जश्न में डूबे दिखे. हजरतगंज चौराहे पर देर रात लोगों का जमावड़ा लगा रहा और लोगों ने भारत की जीत का जश्न एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर, पटाखे फोड़कर और डांस कर मनाया. देर रात तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही और भारत जिंदाबाद के नारे लगते रहे.
मुरादाबाद में इंडिया की जीत के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. लोगों ने आतिशबाजी कर भारत की जीत का जश्न मनाया.
कानपुर के होटेल विजय विला में छत पर बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच का भरपूर मज़ा लिया. भारत की जीत पर लोग बेहद ख़ुश दिखाई दिए. कानपुर के कुलदीप यादव ने जो दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, उसे लेकर भी कानपुर के लोगों गर्व कर रहे हैं.
फिरोजाबाद में लोगों ने भारत की जीत का जश्न धूमधाम से मनाया. क्रिकेट के फैंस आधी रात में सड़कों पर निकल आए. लोगों ने पटाखे जला कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत पर आगरा के युवाओं में भारी जोश और उत्साह देखने को मिला. आगरा के युवा सड़कों पर अपनी खुशी का इजहार करते दिखे. जश्न के दैरान भारतीय क्रिकेट फैंस ने आतीशबाजी भी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -