यूपी: कानपुर-बुन्देलखंड किले की घेराबंदी करेंगे PM मोदी, रैली को सफल बनाने के लिए तीन आचार्यो ने किया भूमि पूजन
जेपी नड्डा ने कहा कि हमने प्रधानमन्त्री की रैली में 4 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद जताई है. इस लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेदारी कानपुर बुंदेलखंड में आने जनपदों के जिलाध्यक्षो को दी गई है. यह आम जनमानस की रैली है कानपुर बुंदेलखंड के लोग उन्हें सुनना चाहते हैं. जनमानस की भागेदारी इस रैली ज्यादा से ज्यादा रहेगी. हम यह भी ध्यान रख रहे है कि रैली में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश लोकसभा प्रभारी जेपी नड्डा प्रधानमन्त्री की तैयारियों का जायजा खुद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे रैली की तैयारियों के लिए समय बहुत कम है. लेकिन हमारे पास ऐसी उर्जावान नेता और कार्यकर्ता हैं जो इन तैयारियों को समय से पहले पूरा कर लेंगे. कानपुर बुंदेलखंड की यह रैली एतिहासिक रैली होगी. इस रैली में पूर्व की रैलियों से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. इस रैली में प्रधानमन्त्री कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने कानपुर इसी मैदान से चुनावी अभियान की शुरुआत की थी. जिसका असर ऐसा पड़ा कि कानपुर बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों में से 09 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. सिर्फ कन्नौज लोकसभा सीट सपा के खाते में गई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से कानपुर बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे गढ़ बन गया. इसका असर 2017 विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला जिसमे कानपुर बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटो में से 47 सीटों पर कब्ज़ा किया था.
यूपी लोकसभा प्रभारी ने कहा कि तीन आचार्यों ने भूमि पूजन कराया. आचार्य आशीष तिवारी, आचार्य राहुल पाण्डेय, आचार्य ब्रजेश ने बताया कि शिवरात्रि का महाभियोग का अवसर था. इस अवसर पर जो भी पूजन पथ होता है वो बहुत ही शुभ होता है. उन्होंने कहा कि इस पूजन से रैली बहुत ही सफल साबित होगी और निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की 8 मार्च को कानपुर में पहली रैली है. इस रैली के माध्यम से कानपुर बुंदेलखंड किले की घेराबंदी करने का प्रयास करेंगे. कानपुर बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला है. इस किले को बचाने के लिए बीजेपी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
बीजेपी नेताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए बीते सोमवार को रैली स्थल पर तीन आचार्यों से भूमि पूजन कराया. शिवरात्रि के दिन भूमि पूजन को आचार्यों ने बहुत ही शुभ माना है. निराला नगर स्थित रेलवे मैदान पर 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेता और स्वयं पीएम के लिए रेलवे ग्राउंड बहुत ही शुभ माना गया है. नरेन्द्र मोदी इस मैदान में तीसरी रैली करने जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -