कानपुर: पीएम की रैली में परिंदा भी नहीं मार सकता पर, एंटी ड्रोन डिटेक्टिव डिवाइस और स्नाइपर्स रहेंगे मुस्तैद
एसएसपी ने बताया कि पूरे शहर में लांग रेंज हथियारों को जमा कराने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही हिस्ट्रीशिटर और बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं. वहीं 20 हजार लोग कमेटी पुलिसिंग के माध्यम एस-10 मित्र हैं उन्हें किराए पर रह रहे संदिग्ध लोगों की जानकारी स्थानीय थाने में देने की जिम्मेदारी सौपी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी नेताओं और जिला प्रशासन की तरफ से लगभग 4 लाख लोगों के जनसभा में आने उम्मीद जताई गई है. इतनी बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कानपुर पुलिस प्रशासन ने कमर कमर कस ली है. सुरक्षा की द्रष्टि से खास इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने एंटी ड्रोन डिटेक्टिव डिवाईस और ऊंची बिल्डिंग में स्नाइपर्स तैनात किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च को कानपुर के रेलवे ग्राउंड में 01 लाख करोड़ रूपए की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
अनंत देव ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सामने कुछ चुनौतियां हैं. उन्होने बताया कि रूट डायवर्जन किया गया है, ऊंची बिल्डिंग पर रूफ टॉप दिए गए है, स्नाइपर्स को तैनात किया गया है. इसके साथ-साथ एंटी ड्रोन डिवाईस डिटेक्टिव डिवाइस लगाई गई है और 8 मार्च को किसी को भी ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं दी गई है. अगर ऐसा हुआ तो ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी अनंत देव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 8 मार्च को रैली है. जिसमे तीन से चार लाख लोगों के आने की उम्मीद है. रैली के लिए एक दर्जन आईपीएस ऑफिसर, 25 एडिशनल एसपी, 40 डिप्टी एसपी, 200 सब इंस्पेक्टर, 1000 सिपाही, 7 कम्पनी पीएसी, 7 कम्पनी सीएरपीएफ को तैनात किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -