योगी सरकार के इस फैसले से बिजली कर्मचारी हुए नाराज, दे डाली ये धमकी
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि बिजली व्यवस्था निजी हाथों में जाने से न सिर्फ सब्सिडी ख़त्म हो जाएगी, बल्कि इससे गरीबों व किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. निजी हाथों में जाने के बाद बिजली ढाई से तीन गुनी तक महंगी हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी की योगी सरकार ने फैसला लिया है कि बिजली व्यवस्था को प्राइवेट हाथों में दे दिया जाए. शुरुआत में 5 जिलों की व्यवस्था के निजीकरण का फैसला किया गया है. सरकार के इसी फैसले से प्रदेश भर के विद्युत कर्मचारी गुस्से में हैं.
कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ऐसा करके पूंजीपतियों की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश के बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. गुस्साए कर्मचारियों ने यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
यूपी में बिजली विभाग के कर्मचारी नाराज हैं और आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर चुके हैं. लखनऊ, इलाहाबाद और मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में भी बिजली कर्मचारियों ने जोरदार तरीके से धरना-प्रदर्शन किया और सरकार के निजीकरण के फैसले का विरोध किया.
यूपी की योगी सरकार द्वारा पांच बड़े शहरों की बिजली सप्लाई का काम निजी हाथों में दिए जाने के विरोध में समूचे यूपी के बिजली कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर रहे. इस हड़ताल का ज़बरदस्त असर देखने को मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -