Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: सीएम सिटी में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, कई हिरासत में लिए गए
गोरखपुर में जब सपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची, तो उनका आक्रोश बढ़ गया. कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए शास्त्री चौक पर जुटने लगे. उन्होंने योगी और उनकी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान वहां पर पहुंची कैण्ट और कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवानों के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व प्रदेश प्रवक्ता कीर्ति निधि पाण्डेय ने कहा कि युवाओं के बीच जिस तरह से युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं उससे भाजपा सरकार डरी-सहमी सी है. यही वजह है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. इसलिए उन लोगों को इसके विरोध में सड़क पर उतरना पड़ा.
सपा के नगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से हताश और निराश है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यों की जनता जिस तरह से प्रशंसा कर रही है उससे भाजपा डरी हुई है. यही वजह है कि उन्हें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शपथ ग्रहण समारोह में जाने से रोका गया है.
इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि राजनीतिवश उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को इलाहाबाद जाने से रोका गया है. एक तरीके से ये अघोषित आपातकाल की स्थिति योगी की बीजेपी सरकार द्वारा पैदा की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति शोभा नहीं देती है. आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर गोरखपुर और प्रदेश की जनता उन्हें जवाब देगी.
इस बीच कार्यकर्ता मोदी और योगी विरोधी नारे लगाते रहे. इसी बीच पुलिस ने सपा के जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, नगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कीर्ति निधि पाण्डेय, सपा के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष शाहाब अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
12.30 बजे जुलूस की शक्ल में सपा कार्यकर्ता शास्त्री चौक पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने के शक में भारी संख्या में पुलिसबल भी वहां पर एकत्र हो गया. लेकिन, सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखकर पुलिस को भी उन्हें हिरासत में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इसके बावजूद कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्हें हिरासत में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सपा कार्यकर्ता भी सड़क पर लेटकर खुद को हिरासत से बचाने का प्रयास करते रहे. जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने उन्हें काबू में करके हिरासत में लिया.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह में जाने से रोकने पर मंगलवार को राजनीति गरमा गई. अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने की सूचना के बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने योगी और उनकी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -