यूपी: अनोखी शादी का गवाह बना शामली, 2 फीट के दूल्हे ने 2.1 फीट की दुल्हन से किया निकाह
अब्दुल कलाम के पिता मुस्तकीम बताते हैं कि बेटे की उम्र काफी हो रही थी. ऐसे में उनके साइज की दुल्हन मिल पाना बेहद मुश्किल था. तरन्नुम के परिवार ने जब उन्हें बताया की उनकी बेटी भी छोटे कद की है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दुल्हन की उम्र ज्यादा थी फिर उन्होंने यह रिश्ता कबूल किया. यह निकाह बिना किसी दान-दहेज के सम्पन्न हुआ है. उन्हें खुशी है कि दोनों परिवारों की मुश्किलें दूर हो गई और अब्दुल कलाम को तरन्नुम मिल सकी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतरन्नुम की मां जरीफे ने बताया कि बेटी पैदा होने के बाद उन्हें आभास हो गया था कि उनकी बेटी छोटे कद की है. उन्होंने तरन्नुम की लंबाई बढ़वाने के लिए इलाज भी कराया मगर कुछ न हो सका. बेटी की लंबाई कम होने की वजह से उसकी पढ़ाई भी नहीं हो सकी. स्कूल में उसके साथी उसे चिढ़ाते थे. मगर फिर भी उन्होंने अपनी बेटी को कुकिंग सिखाई. लंबे समय से उन्हें बेटी के लिए दूल्हे की तलाश थी.
शामली के गांव अंबेहटा रिन्दान में 27 साल की तरन्नुम रहती है. उनके पिता किसान है. तरन्नुम की लंबाई केवल 2 फीट एक इंच की है. लंबाई कम होने की वजह से तरन्नुम के परिजन लंबे वक्त से उनके लिए दूल्हे की तलाश कर रहे थे. कई बरस की तलाश के बाद उनकी तलाश मुजफ्फरनगर के गांव छतैला निवासी अब्दुल कलाम पर जाकर खत्म हुई. तरन्नुम के लिए मिले दूल्हे की उम्र 23 साल है और वह तरन्नुम से एक इंच कम 2 फीट का है.
वो कहते हैं ना जोड़ियां ऊपर वाला ही बनाता है. ऐसा ही कुछ शामली में देखने को मिला. शामली में 27 साल की दुल्हन की शादी 24 साल के दूल्हे से हुई है. दिलचस्प बात यह है कि दुल्हन की लंबाई महज 2 फीट एक इंच और दूल्हे की लंबाई एक फीट की है. दोनों के परिवार लंबे वक्त से इस जोड़ी के मिलन की आस लगाये बैठे थे. वर-वधू की तलाश के लिए परिजनों ने बरसों गुजार दिये.
अब्दुल कलाम अपने पिता के साथ ही मजदूरी करते हैं. इतना कमा लेते हैं कि अपनी नई-नवेली बेगम तरन्नुम को खुश रख सकेगें. अब्दुल कलाम से जब निकाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शरमाकर कहा कि वह खुश है. अल्लाह ने उनकी जोड़ी बनाई, वह अल्लाह के शुक्रगुजार हैं.
शामली के गांव अंबेहटा रिन्दान में 27 साल की तरन्नुम रहती है. उनके पिता किसान है. तरन्नुम की लंबाई केवल 2 फीट एक इंच की है. लंबाई कम होने की वजह से तरन्नुम के परिजन लंबे वक्त से उनके लिए दूल्हे की तलाश कर रहे थे. कई बरस की तलाश के बाद उनकी तलाश मुजफ्फरनगर के गांव छतैला निवासी अब्दुल कलाम पर जाकर खत्म हुई. तरन्नुम के लिए मिले दूल्हे की उम्र 23 साल है और वह तरन्नुम से एक इंच कम 2 फीट का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -