UP Election Result 2019 Live: 52 सीटों पर बीजेपी जीती, 10 सीटों पर बनाए हुए है बढ़त

Uttar Pradesh Election Results Live: अब ये साफ हो चुका है कि यूपी में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करने वाली है. गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी सीट पर बीजेपी की जीत तय है वहीं अमेठी में भी स्मृति ईरानी, राहुल गांधी से आगे चल रही हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 23 May 2019 11:39 PM
अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 56036 वोटों से शिकस्त दे दी है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी.
मैनपुरी सीट से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य को 94398 मतों से हराया. वह इस सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव जीते हैं.
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री डा.महेश शर्मा ने गठबंधन के प्रत्याशी सतबीर नागर को 3,36,922 हराकर जीत दर्ज की
गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रविकिशन ने 3,01,664 वोटों से जीत दर्ज की. इस सीट पर उनका मुकाबला सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद से था.
राहुल गांधी ने अमेठी में अपनी हार स्वीकार की. उन्होंने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी जीती हैं और इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं.
उन्नाव में साक्षी महाराज रिकॉर्ड मतों से जीत गए हैं और बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज 4 लाख एक सौ 78 मतों से चुनाव जीत गए हैं. गठबंधन प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ला दूसरे नंबर पर रहे.

देवरिया में बीजेपी के रमापतिराव त्रिपाठी बीएसपी के विनोद जायसवाल से 238724 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अमेठी में स्मृति ईरानी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी हुई है. वो राहुल गांधी से 22000 वोटों से आगे चल रही हैं.
अमेठी में 11वें राउंड की मतगणना में राहुल पीछे दिखाई दे रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार स्म़ति ईरानी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी हुई है. राहुल गांधी से वो 19000 वोटों से आगे चल रही हैं.
बागपत में आरएलडी के जयंत चौधरी और बीजेपी के डां सत्यापाल सिंह के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. जयंत चौधरी 18 वोटों से पीछे हैं. वहीं मुजफ्फनगर से अजित सिंह 35000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को वाराणसी जाएंगे. वाराणसी में पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और इसके साथ गंगा पूजा भी करेंगे.
अमेठी में राहुल गांधी बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से 14000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी 3 लाख 85 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 2014 के चुनाव में मोदी ने 3 लाख 73 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी.
यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि कहा कि हर तबके के लोगों ने समर्थन दिया है. 2019 के जनादेश ने ये साबित कर दिया है कि वंशवाद, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति के लिए अब कोई जगह नहीं है.
आजमगढ़ से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. कन्नैज से डिंपल यादव पीछे चल रही हैं. वहीं फिरोजाबाद से अक्षय यादव आगे चल रहे हैं.
अमेठी से स्मृति ईरानी राहुल गांधी से 15000 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं कन्नौज से डिंपल यादव आगे चल रही हैं. गाजियाबाद से वीके सिंह ने भी बढ़त बनाई हुई है. रायबरेली से सोनिया गांधी आगे हैं.
उन्नाव से बीजेपी के उम्मीदवार साक्षी महाराज बहुत बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं. मुझे जो जनादेश मिला है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं.
उन्नाव से बीजेपी के उम्मीदवार साक्षी महाराज बहुत बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं. मुझे जो जनादेश मिला है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं.
मथुरा से हेमा मालिनी बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने मतदाताओं का धन्यवाद दिया और कहा कि पीएम मोदी ने विकास के इतने काम कराए हैं इसलिए जीत का अंदाजा तो था लेकिन अब और भी अच्छा लग रहा है.
मथुरा से हेमा मालिनी बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने मतदाताओं का धन्यवाद दिया और कहा कि पीएम मोदी ने विकास के इतने काम कराए हैं इसलिए जीत का अंदाजा तो था लेकिन अब और भी अच्छा लग रहा है.
गठबंधन के दलों एसपी-बीएसपी और आरएलडी को वो कामयाबी नहीं मिल पाई है जैसी उन्होंने उम्मीद की थी. अब देखना ये होगा कि गठबंधन के नेता इस परिणाम पर क्या बयान देंगे. अभी तक की जानकारी के मुताबिक शाम तक मायावती दिल्ली पहुंच सकती हैं.
बात वीआईपी सीटों की करें तो वाराणसी से नरेंद्र मोदी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लखनऊ से राजनाथ सिंह की जीत भी पक्की है, सुल्तानपुर में मेनका गांधी और गठबंधन उम्मीदवार के बीच बेहद कांटे की टक्कर चल रही है तो वहीं पीलीभीत में वरुण गांधी भी जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं, इलादाबाद से रीता बहुगुणा जोशी की जीत सुनिश्चित नजर आ रही है.
पश्चिमी यूपी की अगर बात करें तो मेरठ और बुलंदशहर में बीजेपी आगे चल रही है जबकि कैराना से तबस्सुम हसन और मुजफ्फरनगर से अजित सिंह आगे चल रहे हैं. गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा भी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं तो वहीं सहारनपुर से गठबंधन उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
आम चुनाव में बड़ी जीत के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जीत का जश्न मनाने शाम 4 बजे बीजेपी ऑफ़िस जायेंगे. इस बार गोरखपुर, फूलपुर सीट पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है जबकि कैराना में फिलहाल तक गठबंधन आगे चल रहा है.
रामपुर से सपा के उम्मीदवार आजम खान 43459 वोटों से बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा से आगे चल रहे हैं. आपको बता दें कि मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और रामपुर सीटों पर गठबंधन के उम्मीदर आगे चल रहे हैं. साथ ही मैनपुरी से मुलायम सिंह, आजमगढ़ से अखिलेश यादव और कन्नौज से डिंपल यादव भी बढ़त बनाए हुए हैं.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपने आवास से थोड़ी ही देर में दिल्ली के लिए रवाना हो सकती हैं और गठबंधन के लोगों के साथ मुलाकात कर सकती हैं. इससे पहले उन्होंने लखनऊ में पार्टी के कुछ नेताओं के साथ मुलाकात की है.
लखनऊ से राजनाथ सिंह की जीत तय मानी जा रही है, गोरखपुर से रविकिशन की बड़ी जीत तय मानी जा रही है, मथुरा से हेमा मालिनी भी बढ़त बनाए हुए हैं, उन्नाव से साक्षी महाराज भी बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं, बरेली से संतोष गंगवार एक बार फिर जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
अखिलेश यादव आजमगढ़ से, डिंपल यादव कन्नौज से और मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से आगे चल रहे हैं. दूसरी ओर बीएसपी चीफ मायावती के आवास पर सतीश चंद्र मिश्रा पहुंच चुके हैं और अन्य नेताओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
वाराणसी के मुस्लिम इलाकों से जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के आगे चल रहे हैं और उनके समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरु कर दिया है.
वाराणसी के मुस्लिम इलाकों से जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के आगे चल रहे हैं और उनके समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरु कर दिया है.
गठबंधन अभी तक 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सहारनपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, लालगंज से गठबंधन की संगीता आजाद आगे चल रहे हैं, अमरोहा से गठबंधन के दानिश अली आगे चल रहे हैं, आजमगढ़ से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं.
वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहीं गठबंधन उम्मीदवार शालिनी यादव ने वोटों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है. अपनी नाराजगी जताते हुए वह फिलहाल काउंटिंग स्थल के पहले गेट से बाहर आ गई हैं और मीडिया गैलरी में बैठ गई हैं. शालिनी का आरोप है कि मतदान के दिन जिला प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए थे उसमे अब .6 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. इसकी जानकारी उन्हें या किसी दूसरे को नहीं दी गई. डीएम व आब्जर्वर से उन्होंने शिकायत कर दी है और अब वह आयोग में लिखित शिकायत करने जा रही हैं. उन्होंने साफ़ तौर पर गड़बड़ी किये जाने की आशंका जताई है.
कैसरगंज से बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह आगे चल रहे हैं, सुल्तानपुर से बीजेपी की मेनका गांधी आगे चल रही हैं, बाराबंकी से बीजेपी के उपेंद्र रावत आगे चल रहे हैं, मिर्जापुर से अपना दल की अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं, बुलंदशहर में बीजेपी के भोला सिंह आगे चल रहे हैं, फतेहपुर सीकरी से बीजेपी के राजकुमार चाहर आगे चल रहे हैं, मछलीशहर से बीजेपी के वीपी सरोज आगे चल रहे हैं, फतेहपुर से बीजेपी की निरंजन ज्योति आगे चल रही हैं.
जौनपुर सीट से गठबंधन के श्याम सिंह यादव आगे चल रहे हैं, आंवला से बीएसपी की रुचि वीरा आगे चल रही हैं, रायबरेली से सोनिया गांधी आगे चल रही हैं, लालगंज से बीएसपी की संगीता आजाद आगे चल रही हैं, मुरादाबाद से सपा के एसटी हसन आगे चल रहे हैं.
बांसगांव से बीजेपी के कमलेश पासवान आगे चल रहे हैं, बरेली से बीजेपी के संतोष गंगवार आगे चल रहे हैं, बहराइच से बीजेपी के अक्षयवरलाल आगे चल रहे हैं, गोंडा से बीजेपी उम्मीदवार कीर्तिवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं, कैसरगंज से बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह आगे चल रहे हैं.
एटा सीट पर बीजेपी के राजवीर सिंह आगे चल रहे हैं, हरदोई से बीजेपी के अशोक रावत आगे चल रहे हैं, गोरखपुर से बीजेपी के रविकिशन आगे चल रहे हैं, रायबरेली से बीजेपी के दिनेश सिंह आगे चल रहे हैं, बांसगांव से बीजेपी के कमलेश पासवान आगे चल रहे हैं.
मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद आगे चल रहे हैं. रायबरेली से सोनिया गांधी आगे चल रही हैं. अमरोहा में बसपा के दानिश अली आगे चल रहे हैं. रामपुर से सपा के आजम खान आगे चल रहे हैं.
मुजफ्फरनगर से बीजेपी के संजीव बालियान आगे चल रहे हैं. वाराणसी से नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. कौशांबी से बीजेपी के विनोद सोनकर आगे चल रहे हैं. गोंडा से बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं. भदोही से बीजेपी के रमेश बिंद आगे चल रहे हैं. लखीमपुर खीरी से बीजेपी के अजय मिश्रा आगे चल रहे हैं. हाथरस से बीजेपी के राजवीर दिलेर आगे चल रहे हैं.
गेरखपुर से बीजेपी के रविकिशन आगे चल रहे हैं, जालौन से बीजेपी के भानुप्रताप आगे चल रहे हैं, अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं. बांसगांव से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान आगे चल रहे हैं. बांदा से बीजेपी आगे चल रही है. डुमरियागंज से बीजेपी के जगदंबिका पाल आगे चल रहे हैं.
बुलंदशहर के गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा का आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार भोला सिंह अंदर अधिकारियों से मिल रहे हैं जबकि उन्हें भीतर जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई गड़बड़ हुई तो बवाल कर दूंगा. बदायूं में भी गठबंधन उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव की नोंक-झोंक जिलाधिकारी से हुई.
सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद आगे चल रहे हैं, चंदौली से बीजेपी के महेंद्रनाथ पांडेय आगे चल रहे हैं, पीलीभीत से बीजेपी के वरुण गांधी आगे चल रहे हैं, बहराइच से बीजेपी के अक्षयवरलाल आगे चल रहे हैं, कौशांबी से जनसत्ता दल के शैलेंद्र कुमार आगे चल रहे हैं, गोरखपुर से रविकिशन आगे चल रहे हैं.
अभी तक जो रुझान आए हैं उनके मुताबिक यूपी में 28 सीटों पर बीजेपी, 8 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर गठबंधन आगे चल रहा है. आजमगढ़ से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं वहीं रायबरेली से सोनिया गांधी आगे चल रही हैं. लेकिन अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं.
मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं. रायबरेली से सोनिया गांधी आगे चल रही हैं. अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इस बार दो सीटों से पर्चा भरा है. वे यूपी के अमेठी सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. स्मृति ईरानी और राहुल गांधी की अमेठी में ये दूसरी बार टक्कर है. 2014 में ईरानी हार गई थीं.
यूपी की कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी केशरी देवी पटेल आगे चल रही हैं, इलाहाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी आगे चल रही हैं, बरेली से भाजपा के संतोष गंगवार आगे चल रहे हैं, वाराणसी से नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं, फतेहपुर सीट से भाजपा की निरंजन ज्योति आगे चल रही हैं.
वाराणसी से नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं वहीं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से पीछे चल रही हैं. इलाहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा आगे चल रही हैं वहीं रायबरेली से सोनिया गांधी आगे चल रही हैं. फतेहपुर सीट पर भाजपा की निरंजन ज्योति आगे चल रही हैं वहीं कैराना से बीजेपी के प्रदीप सिंह आगे चल रहे हैं.
बदायूं से गठबंधन प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और जिलाधिकारी के बीच कहासुनी की खबर सामने आ रही है. मतगणना स्थल पर अव्यवस्था को लेकर सांसद व उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव भड़क गए. उन्होंने आरओ टेहल से पहले बैरीगेटिंग लगाने को लेकर भी आपत्ति जताई. धर्मेंद्र यादव को अखिलेश यादव का बेहद करीबी माना जाता है.
मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र अग्रवाल आगे चल रहे हैं तो वहीं बरेली से बीजेपी उम्मीदवार संतोष गंगवार आगे चल रहे हैं. मेरठ में राजेंद्र अग्रवाल का मुकाबला गठबंधन के हाजी याकूब कुरैशी से है. बरेली से संतोष गंगवार आठवीं बार चुनाव मैदान में हैं.
बरेली, अमेठी, जालौन, फिरोजाबाद, हमीरपुर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर आदि सीटों पर पोस्टल बैलट की गिनती शुरु हो चुकी है. मुरादाबाद से अपडेट आ रहा है कि वहां बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
गोरखपुर में पोस्टल-बैलेट के वोटों की गिनती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि 9 बजे से लेकर 9:30 बजे तक पहला रुझान सामने आ जाएगा. जैसा हमने आपको बताया था कि गोरखपुर सीट को सीएम योगी और गोरक्षधाम मंदिर की सीट माना जाता रहा है लेकिन उपचुनाव में ये सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई थी.
गोरखपुर, फूलपुर और कैराना सीटों पर भी सबकी निगाह टिकी हुई है. यही वो सीटें हैं जिन पर उपचुनाव में गठबंधन की जीत हुई थी. गोरखपुर सीट पर बीजेपी ने भोजपुरी सिनेमा के बड़े नाम रविकिशन को चुनाव मैदान में उतारा है और उनका मुकाबला गठबंधन के रामभुआल निषाद से है. गोरखपुर सीट पर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर है.
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अजय राय और महागठबंधन की शालिनी यादव समेत 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हर विधानसभा पर गणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. सुरक्षा के भी बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी.
पश्चिमी यूपी के शामली में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रदीप चौधरी और गठबंधन की तबस्सुम हसन चुनाव मैदान में हैं. कैराना में पिछली बार गठबंधन को जीत हासिल हुई थी और बीजेपी की प्रत्याशी मृगांका सिंह हार गई थीं. ऐसे में कैराना सीट काफी खास है और पूरे प्रदेश की निगाहें इस सीट पर हैं.
बाराबंकी में आज होगा तीन दिग्गजों की किस्मत का फैसला.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया मैदान में हैं. भाजपा से उपेंद्र सिंह रावत और गठबंधन से राम सागर रावत के बीच कांटे की टक्कर है.

तीनों ही दलों के प्रत्याशी जीत को लेकर कर रहे हैं दावा.


बरेली लोकसभा से भाजपा के संतोष गंगवार आठवीं बार चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला सपा के भगवत सरन गंगवार से है. आंवला लोकसभा सीट पर भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप और बसपा की रुचि वीरा के बीच सीधी टक्कर है. मतगणना के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही ढाई कंपनी पीएसी सुरक्षा में तैनात है. पहली शिफ्ट में शाम चार बजे तक चार सीओ, 14 एसओ, 700 कांस्टेबल, 300 होमगार्ड रहेंगे तैनात. एक प्लाटून पैरामिलिट्री फोर्स पहले से तैनात है. मतगणना स्थल से रूट भी रहेगा डायवर्ट. डायवर्जन सुबह चार बजे से लागू कर दिया गया है. शहर से दिल्ली-रामपुर जाने वाले सभी वाहन मिनी बाईपास से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन होकर जाएंगे.
फर्रुखाबाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं. वे यहां से चुनाव मैदान में हैं. अन्य जिलों में भी गठबंधन, बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य प्रत्याशी भी मतगणना स्थलों पर पहुंच चुके हैं. सभी अपनी जीत की दावा कर रहे हैं.


अखिलेश यादव ने करीब 12 घंटे पहले ये ट्वीट किया है और कार्यकर्ताओं से मतगणना स्थल पर मौजूद रहने को कहा है.


आज महागठबंधन की भी परीक्षा होगी. आज साफ हो जाएगा कि जनता ने गठबंधन पर भरोसा जताया है कि नहीं.
यूपी में कौन पार्टी कितनी सीटें जीतेगी इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं. यूपी में देश की सबसे अधिक लोकसभा सीटें हैं.

बैकग्राउंड

लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं. कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनने वाली है. एक बार फिर एनडीए सत्ता में आ पाएगा या फिर विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार बनाएंगे. कहते हैं कि देश की सत्ता वही हासिल कर पाता है जो यूपी का विजेता बनता है. देखना होगा कि अखिलेश यादव के दावे सच साबित होंगे कि गठबंधन देश को नया पीएम देगा या फिर बीजेपी 2014 जैसे चमत्कारिक प्रदर्शन दोहरा पाएगी.


 


2014 के नतीजे


 


2014 में बीजेपी को यूपी में 71 सीटें हासिल हुई थी. उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल को भी दो सीटें मिली थीं. कांग्रेस को भी दो सीटें मिली थी. समाजवादी पार्टी को 5 सीटें मिली थीं जबकि बीएसपी और आरएलडी का खाता तक नहीं खुल पाया था.


 


2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में 42.63 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि समाजवादी पार्टी को 22.35 प्रतिशत और बहुजन समाज पार्टी को 19.77 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 7.53 रहा था.


 


बात वोटों की करें तो बीजेपी को 3,43,18,854 वोट मिले थे जबकि एसपी-बीएसपी को 3,39,03,161 वोट मिले थे. आरएलडी को 6,89,409 वोट मिल पाए थे जबकि कांग्रेस को 60,61,267 वोट मिले थे.


 


2019 के लिए सबने लगाया दम


 


2014 में हुई करारी हार के बाद उपचुनावों में एसपी-बीएसपी ने साथ मिल कर चुनाव लड़ा और जीता. इसी के बाद दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन कर लिया. इस गठबंधन में आरएलडी भी शामिल है. अखिलेश यादव, मायावती, अजीत सिंह और जयंत चौधरी ने साथ मिल कर जनसभाएं कीं और वोटरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया.


 


दूसरी तरफ बीजेपी ने भी 73 प्लस सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया. इस टारगेट को हासिल करने के लिए बीजेपी ने कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए और कुछ सांसदों की सीटें भी बदल दीं. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी में लगातार जनसभाएं कर 2014 दोहराने के लिए जान लगा दी.


 


2019 में यूपी में कांग्रेस ने भी अपना 'तुरुप का इक्का' चल दिया. उन्होंने राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस का महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना दिया. इसके बाद कांग्रेस में मानो नई जान पड़ गई. कांग्रेस ना केवल अकेले दम पर लड़ी बल्कि कई जगहों पर अच्छी टक्कर देने में भी कामयाब रही. प्रियंका गांधी ने यूपी में कई जगह जनसभाएं, रैलियां, रोड शो और नुक्कड सभाएं कीं. राहुल गांधी ने भी यूपी में कई जगहों पर जनसभाएं कर वोटरों को आकर्षित करने का प्रयास किया.


 


बड़ी सीटें


 


यूं तो यूपी की हर लोकसभा सीट अपने आप में खास है लेकिन कुछ सीटें बेहद वीआईपी हैं. वाराणसी लोकसभा सीट से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में हैं. लखनऊ लोकसभा सीट से गृहमंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. गोरखपुर, फूलपुर और कैराना सीटों पर भी सबकी निगाह टिकी हुई है. यही वो सीटें हैं जिन पर उपचुनाव में गठबंधन की जीत हुई थी.


 


इनके अलावा अमेठी और रायबरेली सीटों पर भी देश की नजरें रहेंगी. अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव मैदान में हैं. मैनपुरी सीट से मुलायम सिंह यादव, आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव और कन्नौज से डिम्पल यादव भी मैदान में हैं. इसके अलावा फिरोजाबाद सीट पर चाचा-भतीजे की टक्कर देखने को मिलेगी. रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव का मुकाबला प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से है.


 


फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव मैदान में हैं तो वहीं इलाहाबाद सीट से यूपी कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी किस्मत आजमा रही हैं. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा गौतमबुद्धनगर और वीके सिंह गाजियाबाद से चुनाव मैदान में हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.