नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण से त्राहि मचा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील भराला ने किसानों का बचाव करते हुए बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार परंपरा के तहत यज्ञ करवाए और भगवान इंद्र देव को मनाए. इंद्र बरसात कराएंगे, सबकुछ ठीक कर देंगे.
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''पराली-पराली करके किसानों पर हमला बोला जा रहा है. पराली जलाने की प्रक्रिया हमेशा से चली आ रही है. जब जलता है तो हल्की धुंआ निकलती ही है, उससे ज्यादा प्रदूषण नहीं होता है. किसानों पर हमला दुखद है. मैं इतना कहना चाहता हूं कि जो हमारी परंपरा थी गांवों में यज्ञ करने की, सरकार भी परंपरा के तहत यज्ञ कराए और भगवान इंद्र देव को मनाए, वे बरसात कराएंगे, सारा ठीक कर देंगे.''
बता दें कि दिल्ली, यूपी के नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर सभी रिकॉर्ड को तोड़ चुका है. यहां वायु गुणवत्ता 1000 को पार कर चुकी है. लोग सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ आखों में जलन की शिकायत कर रहे हैं.
एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.
प्रदूषण का कहर: दिल्ली एयरपोर्ट से 32 फ्लाइट डायवर्ट, नोएडा में स्कूल बंद