उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में होने वाले महापर्व कुंभ के लिए हैं ये खास इंतजाम, देखें तस्वीरें
वहीं, कुंभ में आए लोगों को राशन कार्ड के माध्यम से 1 यूनिट पर तीन किलो आटा, दो किलो चावल भी मिलेगा. तस्वीर: ट्विटर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअग्निशमन के अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी, सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था होगी. तस्वीर: ट्विटर
इस बार राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर से कुंभ के दर्शन कराने की तैयारी की है. तस्वीर: ट्विटर
उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ दिनों बाद शुरू होने जा रहे महापर्व कुंभ को खास बनाने के लिए कई तरह की तैयारी की है. चार जनवरी से कुंभ शुरू हो रहा है. कुंभ को लेकर सरकार ने यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रयागराज के लिए स्पेशल बसों का इंतजाम किया है. कुंभ को ख़ास बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंचे इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने तैयारी कर ली है. पूरे प्रदेश के सभी जिलों से रोडवेज की अतिरिक्त कुंभ स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. तस्वीर: ट्विटर
इसके अलावा केंद्र सरकार ने श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे के जरिए वसूले जा रहे मेला सरचार्ज को खत्म करने का फैसला लिया है. जिससे कुम्भ और ऐसे सभी मेलों में लगाए जा रहे सरचार्ज से यात्रियों को राहत मिल सकेगी. तस्वीर: ट्विटर
कुंभ में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पुलिस की मदद से अग्निशमन के कड़े इंतजाम किए हैं. तस्वीर: ट्विटर
इसके साथ ही प्रयागराज में लगे वालंटियर्स तकनीक को बारीकि से सीखते हुए देखे जा सकते हैं. तस्वीर: ट्विटर
हाल ही में कुंभ मेला पुलिस अधिकारी ने वालंटियर्स को मैप के जरिए अलग से ट्रेनिंग भी दी है. तस्वीर: ट्विटर
खास तौर पर याद रखने वाली बात यह है कि इस बार कुंभ मेला में 70 देशों के झंडों को भी लगाया जा रहा है. तस्वीर: ट्विटर
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -