वाराणसी पुल हादसे में 18 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने गठित की जांच समिति
प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है. बता दें यह फ्लाईओवर कैंट से लहरतारा तक बन रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्लैब मंगलवार को गिर जाने की घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है. समिति को अगले 48 घंटों में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.
दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है, और लगभग 50 अन्य मलबे के नीचे दबे हुए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, राज्य सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त राजप्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति में सिंचाई विभाग के अध्यक्ष एवं प्रमुख अभियंता भूपेंद्र शर्मा और उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक राजेश मित्तल शामिल हैं.
घटनास्थल का नजारा बड़ा ही वीभत्स है. निमार्णाधीन पिलर के नीचे चार कारें, पांच ऑटो, एक सिटी बस और कई मोटरसाइकिलें दब गई हैं. वाराणसी के अतिरिक्त जिलाधिकारी वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
बता दें कि यह दुर्घटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरने वाली जीटी रोड पर स्थित कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने शाम लगभग 5.50 बजे घटित हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -