वाराणसी: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के परफॉरमेंस के साथ नई परंपरा का गवाह बना श्री मार्कंडेय महादेव का मंदिर
वाराणसी से 30 किलोमीटर की दूरी पर कैथी स्थित श्री मार्कंडेय महादेव का मंदिर एक नई परंपरा का गवाह बना. खास बात यह रही कि इस मौके पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मौजूद थीं. उन्होंने अपने विश्व प्रसिद्ध नृत्य नाटिका दुर्गा के मंचन से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनकी इस नृत्य नाटिका में परंपरागत संगीत, स्वर्गीय रविंद्र जैन और बॉलीवुड सिंगर सुरेश वाडेकर जैसे गायकों के स्वर में भक्ति के पद गूंजते रहे. इसी संगीत के बीच हेमा मालिनी और उनके साथी भरतनाट्यम शैली की भाव-भंगिमाओं की प्रस्तुती देते रहे. इस नृत्य नाटिका में ऑडियो विजुअल सिस्टम का जबरदस्त इस्तेमाल हुआ.
स्टेज के बैकड्राप प्रसंग के अनुसार सीन चल रहे थे. खासतौर से कैलाश पर्वत, दक्ष प्रजापति का भव्य राजमहल और उसके द्वार पर शिव की मूर्ति दिखाई दे रही थी. टेक्नोलॉजी के इस इस्तेमाल से नृत्य नाटिका में जान आ गई थी. इस नृत्य नाटिका दुर्गा का मंचन दो भागों में हुआ.
पहले भाग में देवी के सती होने के पूर्व शैलपुत्री के रूप में जन्म लेकर शिव विवाह तक की कहानी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई. दूसरे भाग में देवी एक नौ रूपों में उनके शक्ति स्वरूपा दुर्गा बनने की कथा प्रस्तुत की गई. महिषासुर वध के बाद देवी के नौ स्वरूपों को देख वहां मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव का गगनभेदी नारा लगाया.
महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन के मौके पर अवसर पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी मौजूद थीं. कार्यक्रम की शुरुआत शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ हुई.
मौसम में अच्छी खासी ठिठुरन होने के बाद भी हेमा मालिनी की इस प्रस्तुति को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोग खड़े रहे. बता दें, हेमा मालिनी इससे पहले बनारस शहर में घाट पर आयोजित गंगा महोत्सव जैसे कार्यक्रमों में अपनी इस नृत्य नाटिका की प्रस्तुती दे चुकी हैं. लेकिन इस बार का कार्यक्रम पहले के कार्यक्रमों से अलग रहा.
पर्यटन को बढ़ावा देने की राज्य और केंद्र सरकार की मुहीम अब काशी नगरी से निकल सुदूर इलाकों में जा पहुंची है. इसी सिलसिले में कैथी के श्रीमार्कंडेय महादेव मंदिर पर दो दिवसीय कैथी महोत्सव का आयोजन हुआ. इस महोत्सव का आयोजन केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय करा रहा है. कैथी में महोत्सव की नई परंपरा की शुरुआत की गई है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को देखने की उत्सुकता ऐसी थी कि लोग अपनी सीटों से उठकर बार-बार स्टेज तक पहुंच जा रहे थे. अपने मोबाइल फ़ोन में हेमा मालिनी के नृत्य में कैद कर रहे दर्शकों को हटाने के लिए यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय को कई बार खुद उठना पड़ा.
इसके बाद हेमा मालिनी ने अपने 40 सदस्यीय दल के साथ नृत्य नाटिका 'दुर्गा' का मंचन शुरू किया. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने श्रीमार्कंडेय महादेव के मंदिर के सामने आदिशक्ति के पार्वती से दुर्गा बनने तक के पौराणिक सफर को अपने भावमय नृत्यमय से वहां मौजूद दर्शकों के सामने पेश किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -