बनारस हादसे पर शुरू हुई सियासत, एसपी के बाद अब कांग्रेस ने किया डिप्टी सीएम के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर इलाहाबाद में कुंभ मेले के मद्देनजर तैयार किये जा रहे आठ पुलों के निर्माण में सुरक्षा के सभी मानक पूरे किये जाने की भी मांग की.इससे पहले इलाहाबाद में कल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर के बाहर हंगामा करते हुए उनके साइन बोर्ड पर कालिख पोतकर अपना विरोध जताया था. इस मौके पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर तीन सपाइयों को गिरफ्तार किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाईओवर का पिलर मंगलवार शाम को गिर गया था. इसमें कई गाड़ियां चपेट में आई गईं. हादसे में 18 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल हो गए. मौके पर एनडीआरएफ के 250 जवानों द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया गया.
प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम केशव की तस्वीर पर नींबू और मिर्च की माला चढ़ाकर इलाहाबाद में बन रहे आठ फ्लाई ओवर्स और रेलवे ओवर ब्रिजेज के बिना किसी हादसे के पूरा होने की कामना की. प्रदर्शनकरियों ने इस दौरान योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डिप्टी सीएम केशव की तस्वीर पर कीचड़ पोतकर अपनी नाराज़गी भी जताई.कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बनारस का हादसा सरकार की लापरवाही और कमीशनखोरी की वजह से हुआ है. अगर सरकार ने वक्त रहते सुरक्षा मानक पूरे कर लिए होते तो शायद हादसे में मारे गए बेगुनाहों की जान बचाई जा सकती थी.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के गिरने से हुई मौतों के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी द्वारा डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर पर कल किए गए हंगामे के बाद आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर पर कीचड़ पोतकर अपना विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज इलाहाबाद के रामबाग इलाके में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीरों को हाथ में लेकर नींबू-मिर्च के साथ अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -