1984 Anti-Sikh Riots: सैम पित्रोदा के बयान से लोगों में रोष, सड़कों पर उतर किया विरोध प्रदर्शन
ABP News Bureau
Updated at:
10 May 2019 11:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पांचवे और छठे चरण का चुनाव अभी बाकी है...118 सीटों पर वोटिंग होगी...इनमें से 30 ऐसी सीटें हैं जहां सिख निर्णायक स्थिति में हैं..यानी वो जिस तरफ होंगे, उस पार्टी का पलड़ा भारी होगा...इन सभी सीटों पर सीधी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी में है...सैम पित्रोदा ने सिख दंगे को लेकर जो कहा उसने कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया...और बीजेपी को मौका मिल गया...बात भावनाओं की थी, तो जो इससे आहत हुए, वो सड़कों पर निकल आये और उस भड़कती भावनाओं को बीजेपी का साथ भी मिल गया.