जातीय जनगणना को लेकर OP Rajbhar ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर साधा निशाना | ABP News | Breaking |
Om Prakash Rajbhar: देश की सियासत में इन दिनों जातीय जनगणना का मुद्दा छाया हुआ है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच जातीय जनगणना पर एनडीए के सहयोगी और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा जातीय जनगणना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करवा सकते हैं. ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान सपा, कांग्रेस और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अब जातीय जनगणना की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें वोट चाहिए. उन्होंने कहा कि जब इन राजनीतिक दलों की सरकारें थी तब जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने लंबे समय तक पिछड़ों को लूटा है. जातीय जनगणना पीएम मोदी के नेतृत्व में ही होगी.