ABP-Nielsen Bihar Survey: देखिए 2019 चुनाव में NDA और महागठबंधन को कितनी-कितनी सीटें मिलेंगी
ABP News Bureau
Updated at:
02 Apr 2019 09:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 9 दिन का वक्त रह गया है . 11 अप्रैल को पहले दौर की वोटिंग होगी . इस चुनाव के लिए एबीपी न्यूज रोज देश का मूड दर्शकों को बता रहा है . आज का ये सर्वे बिहार की हर सीट के लिए किया गया है . नीलसन ने ये सर्वे 17 से 26 मार्च के बीच किया है . सर्वे में 10 हजार 212 लोगों से बात की गई है.