मनीष सिसोदिया ने मोहाली की सभा में कहा, 'मानकर चलिए कि पंजाब में केजरीवाल होंगे सीएम उम्मीदवार'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब के आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल होंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में केजरीवाल सीएम उम्मीदवार होंगे.
मोहाली में प्रचार के दौरान उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार केजरीवाल होंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पंजाब में जो भी आम आदमी पार्टी का सीएम बनेगा…. पंजाब वाले ये मान कर चलें कि अरविंद केजरीवाल ही एक तरह से पंजाब के सीएम होंगे.
दिल्ली में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह हताशा में दिया गया बयान है. दिल्ली छोड़कर केजरीवाल भागना भी चाहते हैं. इससे दो बड़ा सवाल उठता है क्या इससे दिल्ली के लोग खुद को ठगा महसूस नहीं करेंगे? दूसरा बड़ा सवाल ये है कि इसका मतलब केजरीवाल पंजाब के सुपरसीएम बनेंगे और दिल्ली से पंजाब चलाएंगे.