महाराष्ट्र-हरियाणा में चुनावी बिगुल, 21 अक्टूबर को वोटिंग, 24 अक्टूबर को परिणाम। Panchnama Full
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है. आज चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और दीवाली से पहले-पहले 24 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ-साथ 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 64 विधानसभा सीटों पर भी 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे. साथ ही बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद 22000 से ज्यादा ईवीएम और वीवीपैट की मशीनों का मिलान किया गया. 22 हजार से ज्यादा मशीनों के मिलान के बाद 8 मशीनों में कुछ तकनीकी दिक्कत पाई गई थी लेकिन उसमें भी वोटों का अंतर महज 300 से 400 था जिसका नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ता. महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म होगा. दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता में है और मुख्य तौर पर उसका मुकाबला कांग्रेस गठबंधन से है. 2014 के विधानसभा चुनाव में दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने कांग्रेस को हराकर सत्ता हासिल की थी.