Bhagya Ki Baat 16 June 2024: आज कैसा रहेगा आपका दिन ? जानिए अपना आज का Rashifal | Horoscope
16 जून 2024 को रविवार का दिन है. ज्योतिषाचार्य Sanjeev Shandilya Tyagi से जानिए- आज आपके भाग्य में क्या खास होगा? पंचांग के अनुसार 16 जून 2024 को आज ज्येष्ठ माह का शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानि गंगा दशहरा है. इस दिन गंगा जी में स्नान और 10 तरह की चीजों का दान करने से मोक्ष प्राप्ति की राह आसान होती है.मृत्यु के बाद व्यक्ति को स्वर्ग में स्थान मिलता है. इस दिन गंगा जी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो गंगाजल को पानी में मिलाकर नहाएं. इससे अमृत के समान गुण मिलते हैं. अगर आप पितृ दोष से पीड़ित हैं, तो गंगा दशहरा के दिन गंगाजल से पितरों का तर्पण करें. इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है. पूर्वजों के आशीर्वाद से जीवन में खुशहाली आती है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त
![क्या जानवरों को बांध कर रखना है गलत Dharma Live](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/b68de6d4d310280e2fd94addc689d7761723873380843959_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)