Bhojpuri Chhath Geet भोजपुरी गायक मालिनी अवस्थी का मधुर छठ गीत Chhath Puja Dharma Live
एबीपी लाइव
Updated at:
19 Nov 2023 02:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhojpuri Chhath Geet भोजपुरी गायक मालिनी अवस्थी का मधुर छठ गीत Chhath Puja Dharma Live
छठ पूजा एक प्रमुख हिन्दू त्योहार है जो खासकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, और नेपाल में मनाया जाता है। यह पर्व सूर्य देवता (सूर्य भगवान) की पूजा के लिए मनाया जाता है और इसका आयोजन करने वाली महिलाएं छठीन कहलाती हैं।छठ पूजा का आयोजन नवरात्रि के ठीक बाद, अक्टूबर-नवम्बर महीने में किया जाता है। इस अवसर पर भक्त चार दिन तक सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य देवता की पूजा करते हैं और विशेष रूप से नदी घाटों पर जाकर इस उत्सव को मनाते हैं। इसमें व्रत, गाने, और तांग खींचने का एक विशेष परंपरागत माहौल होता है।
छठ के मधुर गीतों का आनंद लें Dharma live के संग.
Singer : Malini Awasthi