Tata ने पेश की 4 कारें, harrier का 2020 मॉडल किया लॉन्च,Gravitas नाम से नई SUV पेश । Auto Expo 2020
ABP News Bureau
Updated at:
05 Feb 2020 06:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में 4 नई कारें प्रदर्शित की हैं. इसमें 2 कांसेप्ट कार हैं-HBX और sierra. इसके अलावा कंपनी ने harrier का 2020 मॉडल भी लांच किया है. इसके अलावा कंपनी ने gravitas नाम से नई SUV प्रदर्शित की है. यह कार जल्द ही भारतीय बाज़ार में मिलेगी. इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये के आस पास हो सकती है. लैंड रोवर के प्लेटफार्म पर बनी gravitas में 2.0 लीटर डीजल इंजन है. कमपनी ने बताया कि भारतीय बाज़ार में अगले 18 से 24 महीनों के दौरान कंपनी 4 नई कारें लांच करेगी.