Bigg Boss 13: इन पर लटक रही Nomination की तलवार, कौन है Safe ? जानिए
ABP News Bureau
Updated at:
14 Oct 2019 02:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रियलिटी शो 'बिग बॉस- 13' में कोएना के एनिमिनेशन से उनके फैंस काफी हैरान हैं. आपको बता दैं कि घर में दूसरा एलिमिनेशन हो गया है. दलजीत कौर के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कोएना मित्रा बेघर हो गई हैं. सोशल मीडिया पर कोएना के फैंस अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. कोएना के जल्दी जाने से सब हैरान हैं
कोएना के नाम के ऐलान के बाद घर से विदा करते वक्त सबसे पहले शहनाज ने उनसे माफी मांगी और गुड बाय किया. इसके बाद पारस, सिद्धार्थ शुक्ला समेत सभी ने कोएना को विदा किया.
कोएना के नाम के ऐलान के बाद घर से विदा करते वक्त सबसे पहले शहनाज ने उनसे माफी मांगी और गुड बाय किया. इसके बाद पारस, सिद्धार्थ शुक्ला समेत सभी ने कोएना को विदा किया.