Bihar Floods: बाढ़ के पानी में गिरने पर क्या बोले Ramkripal Yadav, वीडियो हो रहा था वायरल
ABP News Bureau
Updated at:
03 Oct 2019 02:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पटना में बाढ़ का पानी आज कल में निकल जाएगा. जिन्होंने यातना झेली उनको तो ये 6-7 दिन हमेशा याद रहेंगे लेकिन रामकृपाल यादव जो रेस्क्यू करने निकले लेकिन खुद रेस्क्यू हो गए. कैमरे में जो दिखा उसमें तो लगता है कि रामकृपाल रेन टूरिज्म कर रहे थे. फोटो खिंचवाने के चक्कर में उनकी डुबकी हो गई और अब उनका वीडियो वायरल है. देखिए उन्होंने इसपर क्या कहा?