देखें Aarey का वो हिस्सा जहां हुई पेड़ों की कटाई, Bombay HC का आरे को वन मानने से इनकार
ABP News Bureau
Updated at:
07 Oct 2019 03:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मुंबई के आरे जंगल के प्रेमी अपनी लड़ाई जीतकर भी हार गए. उन्होंने आरे के लिए लड़ाई लड़ी कोर्ट ने पेड़ की कटाई पर रोक भी लगा दी, लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरे को जंगल मानने से इनकार कर दिया. आरे के जंगल प्रेमियों का कहना था कि यहां पर प्रकृतित विविधता नजर आती है. इस लिहाज ये जंगल है. लेकिन कोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया. सरकार की तरफ से पेश हुए वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जितने पेड़ काटने की जरूरत थी हमनें उतने पेड़ काट दिए हैं. इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. शिवसेना भी पेड़ काटे जाने का विरोध कर रही है. आज ही शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा, ''पेड़ों को मताधिकार नहीं है इसलिए उनके कत्ल का आदेश दे देना चाहिए? ये कैसा न्याय!''