खत्म होगा फ्लैट मिलने का इंतजार, 1600 अधूरे प्रोजेक्ट होंगे पूरे
ABP News Bureau
Updated at:
07 Nov 2019 09:26 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पैसे दे दिए लेकिन फ्लैट नहीं मिला, देश में ये लाखों लोगों का दर्द है, अब सरकार ऐसे लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आई है, ऐसा फंड बनाया गया जिससे कि वो प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे जो अधूरे रह गए हैं. अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ALTERNATIVE INVESTMENT FUND बनाया है. सरकार ने दस हजार करोड़ रुपये से इस फंड की शुरूआत की है. सरकार का कहना है कि SBI और LIC की मदद से ये फंड 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा तक पहुंच जाएगा. दावा है कि इस फंड से 1600 प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे जो अटके पड़े हुए हैं. उम्मीद है कि इससे चार लाख अट्ठावन हजार फ्लैट लोगों को बनकर मिल जाएंगे.