Budget से पहले 6.5 करोड़ लोगों को मिली बड़ी खुशखबरी! PF Account में आए Rates कैसे करें Check | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
22 Jul 2024 12:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App23 July को Budget पेश होने जा रहा है। लेकिन सरकार ने Budget से पहले ही करीब 6.5 करोड़ EPFO मेंबर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है और वो ख़ुशी है EPFO की बढ़ी ब्याज दरों को मंजूरी दे कर। इसके साथ ही Ministry of Finance ने ये भी बताया कि EPO ने पहले ही 8.25% per year की दर से दावों का निपटान शुरू कर दिया है. ब्याज दर की Calculation EPFO के Date और Equity Investment से Income के आधार पर की जाती है.