FD और RD पर TDS का बड़ा बदलाव, जानिए कैसे पड़ेगा आपके पैसों पर असर? | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
18 Mar 2025 04:16 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1 April, 2025 से TDS के नए नियम लागू हो रहे हैं, जो आपके पैसों पर बड़ा असर डाल सकते हैं। Senior Citizens के लिए FD और RD पर TDS की लिमिट बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है। वहीं, सामान्य करदाताओं के लिए यह सीमा ₹50,000 कर दी गई है। Lottery, Crosswors Puzzles या Horse Racing जीतने वालों को अब ₹10,000 की एकल जीत पर ही TDS देना होगा। Mutual Fund Investors और Insurane Agents के लिए भी नए नियम राहत भरे हैं। पूरी जानकारी के लिए Video को अंत तक देखें!