RBI का बड़ा फैसला: New India Co-Operative Bank पर 6 महीने का Ban ! | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
16 Feb 2025 10:58 AM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRBI का बड़ा फैसला: New India Co-Operative Bank पर 6 महीने का ban लगा दिया गया है! इस वीडियो में जानें, क्यों Reserve Bank of India ने यह कड़ा कदम उठाया और इसके क्या प्रभाव होंगे? New India Co-Operative Bank के Depositors के लिए अब बड़ी मुश्किलें आ सकती हैं, क्योंकि अब वे अपने खातों से जमा पैसे नहीं निकाल पाएंगे। इसके साथ ही, बैंक न तो नए लोन दे सकेगा और न ही नए Deposit ले सकेगा। हालांकि, बैंक को कर्मचारियों के वेतन, बिजली और किराए जैसे जरूरी खर्चों के लिए अनुमति दी गई है। जानने के लिए पूरा वीडियो देखें!