Tax Rule Changes:Income Tax, STT, TDS Rates, आधार कार्ड को लेकर 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये नियम
एबीपी लाइव
Updated at:
28 Sep 2024 11:04 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appfinancial year 2024-25 के बजट को पेश करते हुए tax से जुड़े नियमों में कई बदलाव किए गए जो 1 अक्टूबर 2024 से लागू होने जा रहे हैं। सबसे पहला है Securities Transaction Tax में बढ़ोतरी। shares के Future and Options Trading पर लगने वाले Securities Transaction Tax यानी STT में बढ़ोतरी किया जायेगा। वहीं दूसरा है shares buyback करने पर टैक्स, यानि shares buyback पर shareholders को shares के surrender करने पर उससे होने वाले profit पर tax चुकाना होगा।तीसरा है floating rate bond tds, जिसका मतलब है bond या floating rate bonds पर 1 अक्टूबर 2024 से 10% के rate से tds deduct किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरुर देखे।