इस बजट क्या है Real Estate Sector की सरकार से मांगें? सस्ते घर और Tax में राहत? | Paisa Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस समय घर की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट में सस्ते घर को बढ़ाने से लेकर होमलोन के ब्याज पर टैक्स रिबेट लिमिट को बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है। यानी real estate sector को इस union budget से भी काफी उम्मीद है। इस समय real estate sector companies का main focus इन दिनों affordable housing की जगह प्रीमियम और लग्जरी हाउसिंग करना है। ऐसे में सस्ते घर की उम्मीद पाले लोगों के लिए घर का सपना दूर हो चुका है. एक तो महंगा घर, उसपर महंगा होमलोन और उसपर टैक्स की मार. ऐसे में घर का सपना देख रहे लोगों की उम्मीदें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दूसरे बजट से बहुत ज्यादा बढ़ गई है. क्योंकि देश की बड़ी आबादी और संभावित घर खरीदारों के लिए अफोर्डेबिलिटी और सस्ता घर मिलना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।