Budget2024: आने वाले बजट से इस बार क्या हैं वाराणसी के Businessmen की उम्मीदें | Paisa Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत का Union Budget बस कुछ ही दिनों में पेश होने वाला है ऐसे में हर sector के काम करने वाले लोगो के साथ साथ कम्पनियोकि काफी उम्मीदें हैं। और सवाल भी की क्या इस बार उनको विकास का मौका मिलेगा और क्या नयी चीजें launch होंगी या पुरानी कमियों पर काम होगा? बेरोजगारी की चिंताओं का सामना कर रहा मध्यम वर्ग उन नीतियों और योजनाओं (Govt Schemes) का बेसब्री से इंतजार कर रहा है जो रोजगार के अधिक अवसर पैदा कर चुनाव के मद्देनजर, अंतरिम बजट (Interim Budget) में नौकरी के अवसर में बढ़ोतरी होने की उच्च उम्मीद है. साथ ही मध्यम वर्ग के लिए टैक्स छूट किफायती आवास, महंगाई से राहत और होम लोन ब्याज दर (Home Loan Interest Rate) में कमी जैसी चीजों के ऐलान की भी संभावना है. इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए वाराणसी के Businessmen से जानें उनकी इस आने वाले बजट से क्या उम्म्मीदेँ हैं?जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।