CBDC, RBI की Cyrptocurrency है :-Sachin Salunkhe | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
03 Oct 2024 03:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDigital करेंसी के तौर पर Indian Government ने CBDC को launch किया है जिसे हम Digital currency या Digital Rupee कह सकते है। यह currency Blockchain related technology का इस्तेमाल करता है। CBDC की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसे government द्वारा संचालित किया जाता है, CBDC का owner RBI है। भविष्य में हम इस currency से easily transaction कर सकेंगे। जिससे हमारा payment system और भी मजबूत हो जायेगा। इसके अलावा black money rotation पर भी रोक लगेगा। RBI की Digital currency CBDC पर Sachin Salunkhe की राय और उससे जुड़ी तमाम जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरुर देखें।