Olympic Medal Winner Manu Bhaker पर होगी करोड़ो की बारिश | Paisa Live

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndian Shooter मनु भाकर देश की नई Sporting Sensation बन गई हैं.एक ही Sport में 2 Medal जीतने वाली वो देश की पहली Athlete इसी बीच अब वो Advertisement की दुनिया में भी वह तलहका मचाने जा रही हैं. मनु भाकर को लेकर देश के बड़े ब्रांडों के विज्ञापनों के लिए भारी मांग है. Medal जीतने के बाद कम से कम 40 ब्रांडों ने विज्ञापन के लिए भाकर से Contract किया है. Media Reports के मुताबिक फिलहाल Manu Bhakar को Short Duration के लिए काफ़ी Digital Endorsement मिल रहे हैं , लेकिन IOS स्पोर्ट्स का फोकस लॉन्ग टर्म डील पर है। वही आपको बता दे कि मनु भाकर अभी पेरिस से भारत वापस नहीं आई हैं लेकिन उनकी मैनेजमेंट कंपनी को ई-कॉमर्स से लेकर स्किनकेयर उत्पादों तक के विज्ञापनों के लिए 40 से अधिक प्रस्ताव मिल चुके हैं