क्यों है Bihar में 0 Industry? Full Detail | Paisa Live

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUnion Budget 2024 और Budget 2025 दोनों ही Budget Speech में एक बात common थी दोनों ही बार Bihar को लेकर बड़े Announcements किये गए। Finance Minister Nirmala Sitharaman ने अपनी Speech में करीब 9 बार Bihar का ज़िक्र किया था। Bihar में Makhana Board बनाने, Greenfield Airports और National Food Technology Institute बनाने का ऐलान हुआ हैं। इस Special योजनाओं को आप October में होने वाले Assembly Elections से भी जोड़ सकते है लेकिन Problem Statement इससे काफी बढ़ा है क्यूंकि Bihar जहां देश की लगभग 10% आबादी रहती है वहां Economic Survey के मुताबिक एक भी Industry मौजूद नहीं हैं। इसके अलावा देश की GDP में Bihar का Share 1960 में 7.8% से गिरकर 3% रह गया हैं। इस पुरे Case को समझने के लिए आपको Bihar की History और India की Industrial Growth को समझना होगा। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।