Yes Bank Crisis: Rana Kapoor की बेटियों के नाम पर है The Three Sisters कंपनी, DoIT इसी का हिस्सा
ABP News Bureau
Updated at:
09 Mar 2020 12:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राणा कपूर की तीनों बेटियां ईडी के रडार पर हैं. बड़ा खुलासा ये हुआ है कि तीनों बेटियां मिलकर The Three Sisters नाम की कंपनी चलाती हैं. ये एक Umbrella कंपनी है, जिसके अंतर्गत DoIT Urban Ventures, दबंग दिल्ली जो कि एक कबड्डी टीम है, और आर्ट कैपिटल नाम की फाइनेंस कंपनी आती है. वहीं, यस बैंक घोटाला मामले में सीबीआई छापेमारी कर रही है. मुंबई की करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.