Education Loan या Student Loan? कौन सा बैंक देगा Student को Personal loan? | Paisa Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपको अपने Career में आगे बढ़ना है तो इसके लिए Education का Role सबसे बड़ा है। लेकिन पैसो की तिल्लात के चलते लगू का सपना सपना ही रह जाता है लेकिन सरकार ने इसी दिक्कतों से बचने के लिए Education Loan और Student Loan जैसे options लेकर आयी जिससे उनके सपनो के बीच पैसा ना आ सके। लेकिन क्या आप जानतें हैं की education loan और student loan के बीच क्या अंतर है? साथ ही जानिए कौन से बैंक देंगे Student Personal loan? Education Loan आमतौर पर किसी भी प्रकार की उच्च शिक्षा के लिए दिया जाता है, जबकि Student Loan विशेष रूप से छात्रों के लिए होता है, जो अपनी शिक्षा के लिए धन जुटाने के लिए बैंक से ऋण लेते हैं। इसके अलावा, कई बैंक छात्र व्यक्तिगत ऋण (Student Personal Loan) भी प्रदान करते हैं, इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।