GST Council के फैसले से मचा हड़कंप, EVs और Digital Payments पर बड़ा Twist | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
22 Dec 2024 09:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGST Council की हालिया बैठक में EVs, Digital Payments, और Insurance से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए हैं। नए EVs पर 5% GST रहेगा, लेकिन Used EVs पर नियम अलग हैं। Digital Payments में ₹2,000 तक के Transaction पर राहत दी गई है, लेकिन पेमेंट गेटवे को कोई फायदा नहीं मिलेगा। हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर फिलहाल 18% GST जारी रहेगा। इन फैसलों का आपके जीवन पर क्या असर पड़ेगा? जानने के लिए वीडियो देखें और नए नियमों की पूरी जानकारी पाएं। Video को Like और Share करना न भूलें!