AI के आने से कितने लोगों का छीन गया रोजगार, जानिए कितनी नौकरियाँ आई निशाने पर | Paisa Live
क्या AI एक Threat है? आज के AIs, ज्यादातर Chatgpt-जैसे generative sort बोले जाते है पर इनकी memory कमजोर होती है और ये physical object को भी संभाल नहीं सकते हैं और इंसानो साथ बातचीत करने में इंसानों से भी बेकार होते है । जहां वो numbers और symbols में हेरफेर करने में काफी अच्छे होते हैं, पर देखा जाए तो computer code के bits लिखने जैसे task को काफी अच्छी तरीके से पूरा करता है पर कुछ चीज़े जैसे manipulating numbers, symbols, excel में गलती भी पायी जाती है इनकी। लेकिन AI एक काफी बड़ा outsourcing businesses है जो India की information-technology (IT) की ताकत है और उनमें से सात कम्पनिया जिनमें दो सबसे बड़ी, Tata Consultancy Services (tcs) और Infosys शामिल हैं, पर पिछले साल इन कंपनी में से 75,000 वर्कर्स को नौकरी से निकला गया है...कंपनियों को कहा गया है कि यह कटौती उनके combined workforce के 4% के बराबर है, इसका AI से कोई लेना-देना नहीं है और tech sector में मंदी को भी दिखता है।