Budget का Share Market पर पड़ेगा कितना असर I Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
22 Jul 2024 05:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFinance Minister Nirmala Sitharaman 23 July को Budget पेश करने जा रहीं हैं। .... इस अहम Budget से पहले Share Market में काफी हलचल भी देखने को मिली और उम्मीद भी जताई जा रही हैं की इस बार भी Budget का Positive असर Share Market में देखने को मिल सकता हैं Interim Budget से अभी तक देखे तो Sensex में 10000 Points का लगभग उछाल देखा गया है जो कि 15% की तेज़ी को दर्शाता हैं.... ऐसे ही कुछ Performance Nifty में भी देखने को मिला है 50 Shares वाली इस Index में Interim Budget से अभी तक 15% की तेज़ी देखि गयी हैं। ..... अगर Historcally देखा जाए तो Budget के आसपास Market में काफी कम ही हलचल ही देखने को यानि की बाजार में इस दौरान अमूमन मामूली गिरावट देखीं गयी।