Train Accidents रोकने के लिए Indian Railways शुरू करेगी Kavach Facility | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
28 Nov 2024 06:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTrain Accidents रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं इसी बीच Train को Accident से बचने वाली Kavach Facility का काम 6 सालों में पूरा होगा. ये काम करने का कॉन्ट्रैक्ट G G Tronics India Private Limited को मिला है. ये कंपनी CG Power & Industrial Solutions Limited की सब्सिडियरी है. इस कवच सिस्टम के कारण ट्रेनों को टक्कर से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसे Automatic Train Protection System भी कहा जा रहा है. कंपनी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से यह कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसमें सिस्टम की स्थापना के बाद भी आने वाले 11 सालों के लिए रखरखाव भी कंपनी को ही करना होगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।