₹59 में महाकुंभ के यात्रियों को ऐसा Insurance Cover, जो आपने सोचा भी नहीं होगा | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
15 Jan 2025 02:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेले का आगाज हो चुका है। इसमें देश-विदेश से करोड़ों की तादात में श्रद्धालुओं व साधु-संत आएंगे. इसकी सुविधा का खास ख्याल रखते हुए इस बार महाकुम्भ पूरा Digital कर दिया गया है। यूपी सरकार ने जगह जगह QR Code scanner लगवाएं है। और इस मकसद को पूरा करने के लिए One97 Communications ने अपने Sound box और card machines की पेशकश की है जिससे पेटीएम UPI, UPI लाइट और कार्ड के जरिए पार्किंग, खाने-पीने की चीजें और सफर वगैरह के लिए पेमेंट कर सकेंगे. Paytm ने 'भव्य महाकुंभ QR' launch किया है। तो चलिए जानतें हैं इसके बारे में विस्तार से हमारी वीडियो में आगे।