IPO ALERT: Western Carriers में निवेश से पहले जानें Price Band, GMP की पूरी जानकारी | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
14 Sep 2024 10:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWestern Carriers (India) IPO 492.88 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू 400.00 करोड़ रुपये के कुल 2.33 करोड़ शेयरों के ताजा निर्गम और 0.54 करोड़ शेयरों की बिक्री के प्रस्ताव का एक संयोजन है, जिसका कुल मूल्य 92.88 करोड़ रुपये है। Western Carriers (India) IPO बोली 13 सितंबर, 2024 को सदस्यता के लिए खोली गई और 18 सितंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। Western Carriers (India) IPO के लिए आवंटन गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। Western Carriers (India) IPO BSE, NSE पर सूचीबद्ध होगा और अस्थायी लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 23 सितंबर, 2024 तय की गई है।