IPO Alert: Rulka Electricals IPO में निवेश से पहले जाने Details | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
17 May 2024 03:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी ने अपना Retail Investor की Minimum Investment ₹1,41,000 तय की है। इसके साथ साथ GMP 100 रूपए से ऊपर तय की हुई है। आपको बता दें की इसने अपना Book Running lead manager - Beeline Capital Advisors Pvt Ltd को बनाया है। अगर आप भी निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको मिल रहा है Rulka Electricals IPO में निवेश करने का शानदार मौका। इसका IPO Size है 26.40 करोड़ रुपए जिसमे Fresh Issue 8.42 लाख शेयर है। वही इसमें आप May 16, 2024 से लेकर May 21, 2024 तक Invest कर सकते हैं। वही Price Band ₹223 से ₹235 प्रति शेयर है और एक Lot में 600 शेयर मौजूद है। वही बाकी बची हुई जानकारी के लिए वीडियो को पूरा देखें।