IPO ALERT: Manba Finance IPO Full Review; जानें subscription status, GMP और allotment date
Manba Finance के IPO में निवेश से पहले जाने अहम Details 151 करोड़ रुपये के IPO के लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। यह आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा इश्यू साइज का आधा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और शेयर 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए होगा. निवेशक मिनिमम 125 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं मनबा फाइनेंस ऑटो लोन, यूज्ड कार्स, स्माल बिजनेस लोन और पर्सनल लोन के लिए Financial Solutions उपलब्ध कराता है. यह अभी छह राज्यों - महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 66 स्थानों पर काम करता है. वित्त वर्ष 2024 में इसका AUM बढ़कर 936.85 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 495.82 करोड़ रुपये थ. इसमें 37.5 फीसदी की सीएजीआर थी.