IPO ALERT: Know Price Band, GMP & Full Review in NACDAC Infrastructure IPO | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
18 Dec 2024 08:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIPO ALERT: NACDAC Infrastructure IPO में Issue का प्राइस बैंड 33-35 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 4000 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 40 हजार रुपये है. यह आईपीओ 10.01 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है. 28.60 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसमें Registrar हैं Maashitla Securities Private Ltd और Market Maker हैं Giriraj Stock Broking Private Ltd और वही बात कंपनी की करें तो ये एक Construction company है जो multi-story buildings, residential, commercial, & institutional structures बनाती है और अगरआपको इसकी पूरी जानकारी जानने है तो वीडियो को अंत तक जरूर देखें।