Rappid Valves (India) Limited के IPO में निवेश से पहले जाने GMP, Date और Details | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
24 Sep 2024 09:52 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRappid Valves (India) IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा.जिसमे Retail Investor की Minimum Investment ₹133,200 और HNI की Minimum Investment 2 lots के लिए ₹266,400 रहेगी आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 26 सितंबर को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस IPO के लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ 600 शेयरों का न्यूनतम लॉट साइज है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 33 हजार 200 रुपये है. अगर आप भी इस IPO में invest करना चाहते हे तो video को अंत तक जरूर देखे |