Maturity से पहले PPF Account को बंद करने के लिए जाने यह नियम | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
27 Sep 2024 01:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPPF Account को Premature Close कराने के लिए आपको एक लिखित आवेदन बैंक खाते की होम ब्रांच में जमा करना होता है. इस आवेदन में आपको वो वजह बतानी होती है कि आप अकाउंट को किस कारण से बंद कर रहे हैं. इस बीच आपको आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज भी अटैच करने होते हैं. इसमें पीपीएफ पासबुक की एक कॉपी होनी चाहिए देखिये पहले तो आप ये जानें लें की अगर आप 15 साल से पहले अपने ppf account में investment रोकना चाहते हैं तो ऐसा सिर्फ 4 conditions में कर सकते हैं। लेकिन ये भी तब जब आपके ppf account को खुले हुए 5 साल हो चुके हो यानी 5 साल बाद आपको account close करने की permission मिलती